निधन के बाद मशहूर कलाकार ओम पुरी का पुराना वीडियो हो रहा है वायरल

Rajmaya 8/8/2018
Rajmaya

बॉलीवुड मे बजरंगी भाईजान से अपनी आख़िरी विदाई देने वाले कलाकार ओम पुरी का उनकी मौत के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे सुनकर आपको अपने भारतीय होने पर गर्व होगा ।
बीते साल 2017 में बॉलीवुड ने ओम पुरी जैसे मशहूर कलाकार को खो दिया था । निधन से 6 महीने पहले तक ओम पुरी ने अपनी आखिरी फिल्म 'लस्थम-पस्थम' की शूटिंग की थी । यह फिल्म भारत-पाक संबंधों पर बनी है । फिल्म को लेकर ओम पुरी ने एक इंटरव्यू भी दिया था । जिसे उनका आखिरी इंटरव्यू कहा जा रहा है ।
खबरों की मानें तो इस इंटरव्यू के एक हफ्ते बाद ही ओम पुरी का निधन हो गया था । फिल्म 'लस्थम-पस्थम' में ओम पुरी ने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल निभाया है । फिल्म को लेकर ओम पुरी ने कहा था, 'मेरा रोल अपने आप ही दर्शकों को एक खास मैसेज देगा । मानव ने इतनी अच्छी कहानी लिखी है । लोग इसे देखेंगे तो समझेंगे कि हम लोग बेफिझूल की लड़ाई लड़ रहे हैं ।'

भले ही दिग्गज कलाकार ओम पुरी अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका यही अंदाज़ लोगो के बीच काफी लोकप्रिय रहा है जिसे हर कोई सलाम करता है।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya