न्यूजीलैंड टीम गूरूवार को मुंबई पहुंची

Rajmaya 14/10/2017
Rajmaya

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर से वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी। इसके लिये न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शुक्रवार को भारत पहुंचे। कप्तान केन विलियमसन के साथ टीम के सीनियर खिलाड़ी रोस टेलर में आये हैं। टेलर ने खिलाड़ियों की आने की खबर ट्विटर के माध्यम से दी। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी तस्वीर साझा करते हुए भारत आने की खुशी जाहिर की।

न्यूजीलैंड टीम के नौ सदस्य गूरूवार को भारत के लिए रवाना हुए थे, जबकि बाकी 6 सदस्यों को ए टीम से चुना जाएगा जो विशाखापत्तनम में सीमित ओवरों के मैच खेल रही है। न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे मैच मुंबई (22 अक्तूबर), पुणे (25 अक्तूबर) और कानपुर (29 अक्तूबर) में खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शनिवार की सुबह सीसीआई में अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। सीरीज की शुरूआत से पहले टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 17 और 19 अक्तूबर को सीसीआई में दो अभ्यास मैच खेलेगी।

  • Similar Post You May Like


  • Rajmaya

    प्रमुख समाचार

    Rajmaya