INDvAUS:हैदराबाद टी-20 मुकाबला रद्द सीरीज 1-1 से बराबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया है। 3 मैचों की टी-20 सीरीज अब 1-1 से बराबर रहेगी।
रांची में खेला गया पहला मैच भारत ने जीता था जबकि गुवाहाटी में खेला गया दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था। दूसरे मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहेरेन्डॉर्फ ने भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को सस्ते में समेटते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे। भारत इस मैच में सिर्फ 118 रन ही बना सका था।
भारत के लिये शिखर धवन, रोहित शर्मा, कोहली, महेंद्र सिंह धौनी और हार्दिक पांड्या अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। हालांकि आशीष नेहरा को इस सीरीज में मौका नहीं मिला। नेहरा 1 नवम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलकर संन्यास ले लेंगे।